बुधवार, 27 दिसंबर 2023

𝐂𝐨𝐦𝐦𝐨𝐧 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 (𝐂𝐔𝐄𝐓 𝐏𝐆-𝟐𝟎𝟐𝟒).

 

🚀𝐂𝐨𝐮𝐧𝐭𝐝𝐨𝐰𝐧 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐠𝐮𝐧 𝐧𝐨𝐰!


National Testing Agency (𝐍𝐓𝐀) has recently released an important update for the conduct of 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐨𝐧 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 (𝐂𝐔𝐄𝐓 𝐏𝐆-𝟐𝟎𝟐𝟒).

📅𝐒𝐭𝐚𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐨𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐚𝐩𝐩𝐥𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬: 26 December 2023

⌛𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐚𝐩𝐩𝐥𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐜𝐞: 24 January 2024

😶‍🌫️𝐃𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐟 𝐄𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧: 11 to 28 March 2024

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

National Testing Agency

Excellence in Assessment

(उच्चत्तर शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन)

(An Autonomous Organization under the Department of Higher Education, Ministry of Education, Government of India)

PUBLIC NOTICE

26 December 2023

Subject: Inviting Online Applications for Common University Entrance Test [CUET (PG) 2024].

National Testing Agency has been mandated by the Ministry of Education and UGC to conduct

Common University Entrance Test (CUET) for admission into Postgraduate Programmes in Central and other participating Universities/ Institutions / Organizations/Autonomous Colleges.

CUET (PG) will provide a single window opportunity to students seeking admission in the Central Universities (CUS) or other participating organizations (including State Universities, Deemed and Private Universities) across the Country.

Online Submission of Application Form through Website

(https://pgcuet.samarth.ac.in/)

26 December 2023 to 24 January 2024 (upto

11:50 P.M.)

Last date of successful transaction of fee through

Credit/Debit Card/NetBanking/UPI.    25 January 2024 (upto 11:50 P.M.)

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

University Grants Commission higher education for All Correction in Particulars of Application Form on the website only .

Will be announced later on the website

https://nta.ac.in/, https://pgcuet.samarth.ac.in/

The candidates are requested to undertake the correction(s) very carefully as no further chance ofc orrection will be provided.

Information about the eligibility, scheme of exam, exam centres, exam timings, exam fee, procedure for applying etc. are contained in the Information Bulletin hosted on the website of NTA

https://pgcuet.samarth.ac.in

Candidates who are desirous of applying for the exam may go through the Information Bulletin and apply online at https://pgcuet.samarth.ac.in only during the period from 26.12.2023 to 24.01.2024 and also pay the applicable fee, online, through the payment gateway using Debit/Credit Cards, Net Banking, UPI

For any queries or /clarifications, candidates can call NTA Help Desk at 011 4075 9000 or write to

NTA at cuet-pg@nta.ac.in.

The list of participating universities is dynamic, the list of participating universities would be changing till the completion of the Registration process. Candidates are advised to regularly visit NTA

website(s) www.nta.ac.in, https://pgcuet.samarth.ac.in for the latest updates regarding theexamination.

Julanasher

(Dr. Sadhana Parashar)

Sr. Director (Exams)

हेल्पलाइन नंबर / Helpline Number +91-11-40759000

वेबसाइट / Website www.nta.ac.


मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

सीटेट: संशोधन आठ दिसंबर तक कर सकेंगे

भर्ती प्रतियोगिता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 21 जनवरी को ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट के ऑनलाइन आवेदन में 8 तक संशोधन का अवसर दिया गया है। इसके लिए सोमवार को पोर्टल पर लिंक सक्रिय कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों से 1 दिसंबर तक आवेदन भराए गए थे।


यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन में कोई कमी रह गई है तो वह त्रुटि सुधार कर सकता है। यह संशोधन विज्ञापन की शर्तों के अनुसार ही रहेगा। पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड अपलोड कर फॉर्म खोल सकेंगे। आवश्यक संशोधन किए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीबीएसई द्वारा परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा 21 जनवरी को दो चरणों में होगी।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

मध्यावधि अवकाश के बाद शुरू होगी बीएड- डीएलएड अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप, आवेदन शुरू

 जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष  वर्ष  हेतु प्रथम चरण आवंटित हुआ है उनके प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस भरने की तिथि 18 नवम्बर 2023 तक की जाती है इसके बाद तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा

जिन महविद्यालयोँ को B.Ed द्वितीय वर्ष / B.A.B.Ed/B.Sc.B.Ed चतुर्थ वर्ष/ B.Ed-M.Ed तृतीय वर्ष हेतु प्रथम चरण आवंटित हुआ है उनके प्रशिक्षणार्थियों की इंटर्नशिप चॉइस भरने की तिथि 18 नवम्बर 2023 तक की जाती है इसके बाद तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा |

Fill choice

B.A. / B.Sc. B.Ed. Round : First, Choice Fill ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

B.A. / B.Sc. B.Ed. Round : First, Choice Lock ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

B.Ed.First Year, Round : First, Choice Lock ongoing From 08-11-2023 to 18-11-2023

B.Ed.First Year, Round : First, Choice Fill ongoing From 08-11-2023 to 18-11-2023

B.Ed.Second Year, Round : First, Choice Lock ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

B.Ed.Second Year, Round : First, Choice Fill ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

B.Sc. B.Ed. Round : First, Choice Lock ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

B.Sc. B.Ed. Round : First, Choice Fill ongoing From 05-11-2023 to 18-11-2023

आवेदन करें

मध्यावधि अवकाश के बाद शुरू होगी बीएड- डीएलएड अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप, आवेदन शुरू

स्कूलों में निर्धारित व रिक्त पदों के आधार पर होगा आवंटन

शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत बीएड व डीएलएड स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप नवंबर और जनवरी से शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा ( आयोजना) विभाग ने इंटर्नशिप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। बीएड कॉलेजों के स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं डीएलएड द्वितीय वर्ष की अभ्यर्थी एक से 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए गवर्नमेंट स्कूल की चॉइस शाला दर्पण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भरनी होगी। इसके बाद स्कूलों में निर्धारित एवं रिक्त पदों के आधार पर स्कूलों का आवंटन होगा। इंटर्नशिप दो चरणों में होगी। प्रथम वर्ष में 4 सप्ताह और द्वितीय वर्ष में 16 सप्ताह की इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। रथम चरण में बीएड सेकंड ईयर, बीएड-एमएड तृतीय वर्ष, बीए-बीएड, बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष में अध्यनरत अभ्यर्थी 15 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन अभ्यर्थियों को 20 नवंबर तक स्कूलों का आवंटन होगा। जबकि बीएड प्रथम वर्ष और डीएलएड द्वितीय वर्ष सहित बीएड-एमएड द्वितीय वर्ष एवं बीए-बीएड, बीएससी बीएड तृतीय वर्ष के अभ्यर्थी इंटर्नशिप के लिए 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

डीएलएड प्रथम वर्ष अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन नहीं

राज्य के 377 डीएलएड कॉलेज में अभी तक प्रथम वर्ष का सेशन शुरू नहीं हुआ है। प्री- डीएलएड परीक्षा में चयनित 25 हजार अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन इन अभ्यर्थियों को अभी तक कॉलेज में सीटों का आवंटन नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रथम वर्ष की अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप अब मार्च में शुरू होगी। इंटर्नशिप के लिए यह अभ्यर्थी 1 मार्च से 7 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इन्हें स्कूलों का आवंटन 8 से 13 मार्च तक होगा।

15 स्कूलों की भरनी होगी वरियता

इंटर्नशिप के लिए अभ्यर्थियों को 15 स्कूलों की वरीयता शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। अभ्यर्थियों को 'पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इंटर्नशिप के " लिए सरकारी स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

सात दिन में देनी होगी उपस्थित

स्कूल आवंटन होने के बाद बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूलों में सात दिन के अंदर उपस्थिति देनी होगी। संबंधित संस्था प्रधान की ओर से अभ्यर्थियों की शाला दर्पण पोर्टल पर रोजाना ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी।

चॉइस यहां भरें


शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

एक लाख से अधिक बालिकाओं को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार

एक लाख से अधिक बालिकाओं को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार

बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से इस बार एक लाख से अधिक बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गा जबकि 78 हजार से अधिक छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए फाउंडेशन ने ऑनलाइन आवेदन मांगने शुरूकर दिए हैं। यह पुरस्कार शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत छात्राओं को दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा 10 प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा 10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशतव इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं (जो वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं) उनको गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त के रूप में 3000 रुपए दिए जाएंगे। इस सत्र में इस पुरस्कार के लिए 78,767 छात्राओं को चिन्हित किया गया है। जबकि कक्षा 12 वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा 12 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 110686 बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।

Apply  

गार्गी अवॉर्ड • 75% अंक लाने वाली छात्राएं पात्र

1.89 लाख बालिकाओं को मिलेगा पुरस्कार

राज्य की 78767 बालिकाओं को गार्गी और 110686 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर ने शिक्षा सत्र 2023- 24 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2023 - में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। दोनों ही पुरस्कारों में पत्र राज्य की 1.89 लाख छात्राओं को 15 दिसंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा । पुरस्कार की राशि प्राप्त करने के लिए पात्र बालिकाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने वाली पात्र बालिकाओं को पुरस्कार की राशि प्रतिवर्ष की तरह 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर ऑनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। वही पुरस्कार प्रमाण पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन मिलेगा। 10वीं क्लास की जो छात्राएं वर्तमान में राज्य के स्कूलों में 11वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत है उन्हें गार्गी पुरस्कार के तहत 3 हजार रुपए प्रथम किश्त प्रदान की जाएगी। 12वीं क्लास की छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत 5 हजार रुपए की राशि दी जाए

गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन दस नवंबर से ऑनलाइन प्रारंभ किए जाएंगे। यह आवेदन वर्ष 2023-24 में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मांगे गए हैं। बालिका शिक्षा फाउंडेशन के उप सचिव तेजपाल मूंड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कक्षा 10 प्रवेशिका परीक्षा, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल एवं कक्षा 10 (व्यावसायिक शिक्षा) परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं, जो शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 11 में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं। उनको गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त के रूप तीन हजार रुपए देने का प्रावधान है।


Apply now

गार्गी पुरस्कार 2023-24( प्रथम किस्त) एवं बालिका प्रोत्साहन 2023-24 पुरस्कार की पात्र बालिकाओं के लिए शाला दर्पण पोर्टल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब) पर ऑनलाईन आवेदन शुरू✍🏻👇

https://rajshaladarpan.nic.in/SD3/Home/BSF/Index.aspx