बुधवार, 10 अगस्त 2016

राजस्थान : आर्थिक योजनाएं

राजस्थान : आर्थिक योजनाएं
1. निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना है -
   (अ) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
   (ब) तृतीय पंचवर्षीय योजना
   (स) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
   (द) पंचम पंचवर्षीय योजना
2. राजस्थान की प्रथम पंचवर्षीय योजना का वास्तविक व्यय कितना था?
   (अ) 64.5 करोड़ रुपये
   (ब) 54.14 करोड़ रुपये
   (स) 76.17 करोड़ रुपये
   (द) 68.12 करोड़ रुपये
3. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस योजना में शुरू हुआ?
   (अ) प्रथम पंचवर्षीय योजना में
   (ब) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
   (स) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
   (द) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
4. ऊर्जा विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली योजना है -
   (अ) षष्ठम योजना
   (ब) सप्तम् योजना
   (स) अष्टम् योजना
   (द) नवम योजना
5. आठवीं पंचवर्षीय योजना के लागू किए जाने का वर्ष है -
   (अ) 1 अप्रैल, 1991
   (ब) 1 अप्रैल, 1992
   (स) 1 अप्रैल, 1993
   (द) 1 अप्रैल, 1994
6. राष्टीय विकास परिषद के गठन कब हुआ ?
(अ) 6 अगस्त, 1952
(ब) 15 अगस्त, 1950
(स) 16 जून, 1951
(द) 14 नवम्बर, 1949
7. राज्य आयोजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है -
(अ) राज्य का राज्यपाल
(ब) राज्य का मुख्यमंत्री
(स) राज्य का वित्त मंत्री
(द) राज्य का गृह मंत्री
8. राजस्थान में 20 सूत्री आर्थिक योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है -
(अ) 1976
(ब) 1978
(स) 1980
(द) 1981
9. राजस्थान की विभिन्न वार्षिक एवं पंचवर्षीय योजनाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किए जाने वाला क्षेत्र है -
(अ) सिंचाई एवं शक्ति
(ब) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवा
(स) उद्योग एवं खनन
(द) कृषि एवं सम्बद्ध सेवाएं
10. राजस्थान की प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गई?
(अ) शक्ति के साधनों को
(ब) कृषि व सिंचाई को
(स) उद्योग व खनन को
(द) निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन को
11. राजस्थान में पंचायती राज की त्रि-स्तरीय व्यवस्था का शुभारंभ किस योजना में हुआ?
(अ) प्रथम पंचवर्षीय योजना में
(ब) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
(स) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(द) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
12. समाज के कमजोर वर्ग के लोगों हेतु रोजगार के अवसर बढ़ाने को प्राथमिकता देने वाली योजना है -
(अ) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(ब) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(स) पंचम पंचवर्षीय योजना
(द) सप्तम पंचवर्षीय योजना
13. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम किस योजना में शुरू किया गया?
(अ) प्रथम पंचवर्षीय योजना में
(ब) द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
(स) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(द) पंचम पंचवर्षीय योजना में
14. निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन के माध्यम से तीव्र ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता किस योजना में दी गई?
(अ) तृतीय पंचवर्षीय योजना में
(ब) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
(स) पंचम पंचवर्षीय योजना में
(द) षष्ठम पंचवर्षीय योजना में
15. भोजन, कार्य एवं उत्पादकता को प्राथमिकता प्रदान करने वाली योजना है -
(अ) पंचम योजना
(ब) षष्ठम योजना
(स) सप्तम् योजना
(द) अष्टम योजना
उत्तर : 1. (द), 2. (ब), 3. (अ), 4. (स), 5. (ब), 6. (अ), 7. (ब), 8. (स), 9. (अ), 10. (ब), 11. (ब), 12. (ब), 13. (द), 14. (द), 15. (स) ☑

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें